भगवान ने जब तुम्हे बनाया होगा,
confusion का मूवमेंट आया होगा...
कभी monkey तो कभी donkey बनाना चाहा होगा,
आखिरी में दोनों का मिक्चर पसंद आया होगा।
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त...
मेंरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में "नागिन डांस” कौन करेगा.